बिहार के गोपालगंज में अपराधियों का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस के तमाम दावो के उलट अपरधियों की बंदूके लगातार शोले उगल रही है और लोगों की जान ले रही है इसी क्रम शनिवार को अपराधियों ने मीरगंज थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े गोलीबारी कर दहशत फैला दी। गोलीबारी की यह घटना मीरगंज पावर हाउस के समीप स्थित टाइल्स की दुकान में हुई। दुकान में बैठे पूर्व मुखिया के भाई सतेंद्र सिंह और दुकानदार नयन प्रसाद पर बाइक सवार अपरधियों ने दनादन गोलियां बरसा दीं। इस हमले में सतेंद्र सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि नयन प्रसाद अस्पताल में इलाजरत हैं।
खुरेजी की इस वारदात के बाबत मिली जानकारी के अनुसार उचका गांव थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव निवासी सतेंद्र सिंह, जो बिजली उपकरणों के थोक व्यापारी भी थे, रोजाना की तरह अपनी दुकान पर गए थे। इसी दौरान वह मीरगंज निवासी नयन प्रसाद की टाइल्स की दुकान बैठकर बातचीत कर रहे थे। तभी अचानक दो बाइक पर सवार चार युवक आए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुनते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई, जिसका फायदा उठाकर सभी बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए।स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान सतेंद्र सिंह की मौत हो गई। वहीं, घायल नयन प्रसाद का इलाज जारी है।
सरेआम दिनदहाड़े अंजाम पाई इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।