LATEST NEWS

Patna News। सोशल मीडिया पर हथियार लहराते फोटो वीडियो पोस्ट करने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा, गैंग में दर्जन भर सक्रिय सदस्य

Patna News। सोशल मीडिया पर हथियार लहराते फोटो वीडियो पोस्ट करने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा, गैंग में दर्जन भर सक्रिय सदस्य
सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाला गिरफ्तार- फोटो : news 4 nation

N4N डेस्क। पटना जिले में सोशल मीडिया पर हथियार लहराना युवक को महंगा पड़ गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक न केवल हथियारों के साथ वीडियो पोस्ट करता रहता था बल्कि बकायदा सोशल मीडिया के मंच से एक गैंग भी ऑपरेट कर रहा था। गिरफ्तार युवक का नाम सन्नी कुमार उर्फ छोटे सरकार है। यह मूल रूप से जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के गंगहारा गांव का रहने वाला है। शाहपुर थाने में इसके खिलाफ पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं।


पुलिस द्वारा इसे हेतनपुर गांव से गिरफ्तार किया गया और इसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक रायफल, एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।


वही, एएसपी भानुप्रताप सिंह ने बताया कि विशेष टीम ने शाहपुर थाना पुलिस के साथ मिलकर यह कार्रवाई की है। जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी के गैंग में दर्जन भर सक्रिय सदस्य है। साथ ही छोटे सरकार सोशल मीडिया के जरिए अपने गैंग में नए सदस्यों की भर्ती भी करता था। सन्नी का जेल में बंद कुख्यात अपराधी के गैंग से भी संबंध है। पुलिस इस गैंग के अन्य सक्रिय सदस्यों की जल्द गिरफ्तारी की कवायद जुट गई है।

Editor's Picks