Gaya Crime:ताबड़तोड़ फायरिंग से दहली मोक्ष नगरी, दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल, पुलिस जांच में जुटी
Gaya Crime:करीब 150 की संख्या में पहुंचे हथियारबंद लोगों ने लाठी-डंडों से मारपीट की और लगातार फायरिंग की।

Gaya Crime:गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के छतूबाग गांव में दबंगों द्वारा खेत कब्जा करने को लेकर हिंसा का तांडव मचाया गया। करीब 150 की संख्या में पहुंचे हथियारबंद लोगों ने लाठी-डंडों से मारपीट की और लगातार फायरिंग भी की। इस हमले में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जिन्हें मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के दौरान करीब 30 राउंड फायरिंग की गई। चंदौती थाना पुलिस को मौके से दो खोखा भी बरामद हुए हैं, जिन्हें सबूत के तौर पर जब्त कर लिया गया है।
घटना में घायल महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। पीड़ित परिवार के सदस्य रामचंद्र यादव ने बताया कि वे अपने खेत से गेहूं की फसल उठा रहे थे, तभी हबीबपुर के मुकेश टाइगर, जितेंद्र, भेगन यादव, करण यादव समेत लगभग 150 लोगों ने हथियार और लाठी-डंडों के साथ हमला बोल दिया।
रामचंद्र यादव ने कहा “हम खेत में काम कर रहे थे, तभी मुकेश टाइगर और उसके लोगों ने हमला कर दिया। हमारी महिलाओं को बेरहमी से पीटा गया और हम पर कई राउंड फायरिंग की गई। किसी तरह जान बचाकर भागे।”
रामचंद्र यादव द्वारा चंदौती थाना में एक लिखित आवेदन देकर दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।यह पूरा मामला गया जिले के छतूबाग गांव (कोरमा पंचायत) का है, जो चंदौती थाना के अंतर्गत आता है। घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है।
स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से सवाल किया है कि इतनी बड़ी संख्या में दबंगों का एकत्रित होना और खुलेआम फायरिंग करना कहीं न कहीं कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। लोगों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और सुरक्षा की मांग की है।
रिपोर्ट- मनोज कुमार