Bihar Crime:सुरक्षा बलों को बम से उड़ाने की साजिश नाकाम, 3 किलो का कमांड IED बम बरामद कर किया गया डिफ्यूज

Bihar Crime: गया जिले के नक्सल प्रभावित लुटवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को नक्सलियों की बड़ी साजिश को सुरक्षा बलों ने वक्त रहते नाकाम कर दिया।

Conspiracy to bomb security forces foiled
सुरक्षा बलों को बम से उड़ाने की साजिश नाकाम- फोटो : social Media

Bihar Crime: गया जिले के नक्सल प्रभावित लुटवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को नक्सलियों की बड़ी साजिश को सुरक्षा बलों ने वक्त रहते नाकाम कर दिया। विधानसभा चुनाव से पहले हिंसा फैलाने और सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की योजना बना रहे नक्सलियों ने जंगल में घात लगाकर सीरियल IED बम प्लांट किया था। लेकिन सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों की पैनी नजरों ने नक्सल मंसूबों पर पानी फेर दिया।

लुटवा थाना से करीब 15 किलोमीटर दूर दोहराई जंगल क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही टीम को एक संदिग्ध स्थान पर हलचल का आभास हुआ। गहराई से जांच करने पर जमीन में छिपाकर रखा गया 3 किलोग्राम का कमांड IED बम बरामद हुआ। विस्फोटक को नक्सलियों ने बेहद शातिराना तरीके से चट्टानों के नीचे, गहरे दबाकर, प्रेशर कुकर के जरिए प्लांट किया था।

सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इस बम के जरिए नक्सली सुरक्षाबलों के गश्ती दस्ते को निशाना बनाना चाहते थे। लेकिन ऑपरेशन में शामिल जवानों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही इस खतरनाक IED को सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर दिया।

गया में नक्सलियों की गतिविधियों पर पिछले कुछ समय से भारी दबाव है। सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई से उनकी कमर टूट चुकी है, लेकिन जंगलों में छिपकर वे अब भी माहौल बिगाड़ने की फिराक में हैं। जिला पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके में सघन तलाशी अभियान तेज कर दिया है।नक्सलियों की हर साजिश को मुँहतोड़ जवाब देने की तैयारी में हैं जवान।