Gaya Crime: गया में नक्सली के चाचा की हत्या से हड़कंप, घर के पास मिला शव

Gaya Crime: नक्सली नितेश यादव उर्फ इरफान यादव के चाचा की हत्या कर दी गई है और घटना मृतक के घर से केवल 20 फीट की दूरी पर हुई।

Gaya Crime
नक्सली के चाचा की हत्या से हड़कंप- फोटो : Reporter

Gaya Crime: गया जिले के नक्सल प्रभावित डुमरिया प्रखंड के नारायणपुर पंचायत के तरवाडीह गांव में नक्सली नितेश यादव उर्फ इरफान यादव के 55 वर्षीय चाचा डोमन यादव की हत्या कर दी गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, डोमन यादव हर रोज़ की तरह सुबह 3 बजे शौच के लिए निकले थे, तभी घात लगाए अज्ञात हमलावरों ने गमछे से उनका गला घोंट दिया। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह हत्या भूमि विवाद के कारण हुई है, और घटना मृतक के घर से केवल 20 फीट की दूरी पर हुई। 

मृतक के बेटे रामलाल यादव ने बताया कि उनके पिता डोमन यादव सुबह शौच के लिए गए थे, जहां घात लगाए लोगों ने गमछे से उनका गला घोंट दिया और मारपीट भी की, जिससे उनके दांत भी टूट गए। उन्होंने यह भी बताया कि गांव के ही कुछ लोगों के साथ उनका पुराना ज़मीनी विवाद चल रहा था, जिसका मामला संख्या 72/24 है और जिसमें पहले भी खूनी संघर्ष हो चुका है। 

NIHER

रामलाल का मानना है कि यह हत्या उसी विवाद का नतीजा है। घटना की सूचना मिलते ही इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार कई थानों की पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज, गया भेज दिया। पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है।

Nsmch

रिपोर्ट- मनोज कुमार