Gopalganj Crime: होली पर डीजे बजाना पड़ा महंगा, युवक की चाकू मार कर हत्या

Gopalganj Crime:गोपालगंज में डीजे विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है।

Holi 2025
होली पर डीजे बजाना पड़ा महंगा- फोटो : Reporter

Gopalganj Crime:  गोपालगंज में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में 25 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के नवादा गाँव की है। मृतक का नाम प्रकाश कुमार मांझी था, जो दरोगा मांझी का पुत्र था।

शुक्रवार को नवादा गाँव में कुछ लोग अश्लील गाने बजा रहे थे। प्रकाश कुमार मांझी ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, जिससे दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने प्रकाश कुमार मांझी पर चाकू से हमला कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

NIHER

घटना के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि डीजे बजाने के विवाद में दो पक्षों में चाकूबाजी हुई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। पुलिस मामले की जाँच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Nsmch

रिपोर्ट- नमो नारायण मिश्र