LATEST NEWS

बिहार में कब्रें उगल रही है शराब की बोतलें, पुलिस भी हैरान, जानें पूरा मामला

Rohtas Crime: रोहतास में फिर एक बार फिर कब्रिस्तान से शराब बरामद होने से मचा कोहराम,शराब के धंधेबाजों की इस करतूत ने प्रशासन का बढाया सिरदर्द

Bihar Police
कब्रिस्तान से शराब बरामद- फोटो : Google

N4Nडेस्क : पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में मोटे मुनाफे के धंधे में तब्दील शराब का अवैध कारोबार पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद बदस्तूर जारी है. हद तो देखी अब तो बाकायदा खाकी वाले भी इस धंधे में न केवल साझीदार बन कर पकडे जा रहे है बल्कि माफिया को संरक्षण देने के आरोपों से लगातार घिर रहे है. इसी क्रम सूबे के रोहतास से एक हैरान कर दें वाली तस्वीर सामने आई है जहाँ पुलिस द्वारा कब्रिस्तान की एक कब्र से शराब की खेप बरामद की गई है.


कब्र से शराब की खेप बरामदगी का यह मामला रोहतास जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र का है. पुलिस को लगातार यह सूचना मिल रही थी कि थाना क्षेत्र के कादिरगंज के अलावल खान मकबरा के पास स्थित कब्रिस्तान में शराब कारोबारियों द्वारा गुप्त ठिकाना बनाकर धंधा किया जा रह है. मिल रही सूचनाओं के तहत जब पुलिस वहां पहुंची तो शराब के धंधेबाज तो फरार हो गए लेकिन जब पुलिस ने कब्रगाह के आस पास छानबीन और तलाशी ली तो एक पुरानी कब्र जो जीर्ण शीर्ण हालत में थी के अंदर से एक बोर में भरकर छिपाई गई देसी शराब की खेप बरामद हुई.


कब्रिस्तान से शराब बरामदगी के दरिगांव थाने के सब-इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कब्रिस्तान में अवैध शराब की खेप छिपाई गई है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और कब्र से भारी मात्रा में शराब जब्त की. पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही इस अवैध धंधे में शामिल तस्करों को चिन्हित कर गिरफ़्तार कर लिया जायेगा.  






Editor's Picks