BHAGALPUR - बिहार के भागलपुर से एक बेहद खौफनाक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां के एक कब्रिस्तान में कई कब्रों से शवों के सिर गायब होने से इलाके में कोहराम मच गया है। मामला भागलपुर के सन्हौला प्रखंड के फाजीलपुर सकरामा पंचायत के असरफनगर गांव के उत्तर में स्थित बहियार के पास एक कब्रिस्तान का है। यहां कई कब्र खोदे हुए मिले। लोगों ने देखा कि कब्रों के अंदर गाड़े गए शव के सिर गायब हैं। इस घटना को लेकर लोगों में डर का माहौल है।
स्थानीय लोगों का दावा है कि इस कब्रिस्तान से अब तक पांच लाशों के सिर गायब किए गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही गांववाले मौके पर इकट्ठा हो गए और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। इस घटना को कौन अंजाम दे रहा है, ये पता नहीं चल सका है। पुलिस को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन वो यहां आकर भी कोई कार्रवाई नहीं की है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पिछले कई साल से ऐसी घटनाएं हो रही हैं।
जनवरी महीने में होती हैं ऐसी घटनाएं
कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। लोगों का कहना है कि अक्सर जनवरी महीने में ऐसी घटनाएं सामने आई हैं। एक व्यक्ति ने बताया कि करीब छह महीने पहले उन्होंने अपनी नानी का शव दफनाया था, लेकिन अब उनकी लाश बिना सिर के मिली है। उनकी नानी के शव का सिर काटकर लेकर कोई चला गया।
पुलिस नहीं कर रही है कार्रवाई
स्थानीय लोग इस मामले को लेकर आक्रोशित हैं और आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। कब्रिस्तान में शवों के सिर गायब होने के बाद पुलिस को सूचित किया गया था, लेकिन मौके पर पुलिस ने कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की। पुलिस की उदासीनता से लोग और भी परेशान हैं।
नरमुंड तस्करी का नेटवर्क
दरअसल, नरमुंड की तस्करी इसलिए होती है ताकि उसे तांत्रिक गिरोहों को बेचा जाता है. नरमुंड को विदेशों में भी सप्लाई किया जाता है. जानकारी के अनुसार, इन नरकंकालों को नेपाल और भूटान में ले जाकर भी बेचा जाता है. जानकारों का मानना है कि इसके पीछे किसी बड़े गिरोह का हाथ है.
रिपोर्ट - कुलदीप भारद्वाज