Love kidnap - गर्लफ्रेंड शादी करने के लिए बना रही थी दबाव, विवाह से बचने के लिए प्रेमी युवक ने खुद का कराया अपहरण

N4N Desk - प्यार के रिलेशन के बाद हर प्रेम जोड़ा चाहता है कि उनका रिश्ता शादी के पवित्र बंधन में बंधे, लेकिन सभी ऐसी ही सोच रखते हों, ऐसा जरुरी नहीं है। यहां ऐसा ही एक मामला सामना आया है। जहां युवती अपने प्रेमी पर शादी करने का दबाव बना रही थी, लेकिन युवक शादी से बचना चाह रहा था। ऐसे में गर्लफ्रेंड की जिद से बचने के लिए उसने खुद का ही अपहरण करवा लिया। और फिरौती की मांग कर डाली, लेकिन पुलिस ने उसके प्लान पर पानी फेर दिया।
पूरा मामला यूपी के अमरोहा जिले से जुड़ा है। जहां रहरा थाना क्षेत्र के गांव गंगेश्वरी निवासी हरिओम कुमार का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा है। प्रेमिका उस पर शादी करने को दबाव बना रही थी, जबकि वह शादी करना नहीं चाहता था।
प्रेमिका से बचने के लिए घर से भागने का प्लान
शादी से बचने के लिए उसने कहीं भागने की रणनीति बनाई और खर्च के लिए पैसे की पूर्ति करने को अपहरण की झूठी कहानी रच डाली। उसने नया सिम खरीद कर परिवार से बदमाशों को फिरौती देने के लिए पांच लाख धनराशि की आनलाइन मांग की।
भाई ने ली पुलिस की मदद
अपहरण और फिरौती की बात सुनकर परिवार के लोग हैरत में पड़ गए। पांच जुलाई को उसके भाई अरविंद सैनी ने रहरा थाने पहुंचकर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई।जिसके पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना का राजफाश करने के लिए रहरा पुलिस के साथ मोबाइल सर्विलांस की टीम भी लगाई।
24 घंटे में किया गिरफ्तार
पुलिस ने 24 घंटे में युवक को हरियाणा के गुरुग्राम के फरुखनगर थाना क्षेत्र के गढ़ी हरसाऊ गांव से बरामद करके पूरे मामले का राजफाश कर दिया है।सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि प्रेमिका से शादी करने से बचने के लिए हरिओम ने अपहरण की झूठी कहानी रची थी। पूछताछ में उसने पूरा राज उगल दिया है। आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर चालान कर दिया है।