Crime in Patna : सरकार व पुलिस प्रशासन के कोशिश के बावजूद भी इन दिनों मॉब लिंचिंग रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मामला है पटना राजधानी के बिहटा के आईआईटी थाना क्षेत्र के बिहटा- बिक्रम मार्ग स्थित सिकन्दरपुर की। कथित आरोप में कहा गया कि यहां एक विशेष समुदाय के युवक से कुछ दबंग किस्म के युवक ने जाति विशेष पूछ कर हमला कर दिया। हमलावरो युवक को धारदार हथियार व रॉड समेत कई ठोस हथियारो से हमला करते कर बुरी तरीके से पिटाई कर लहूलुहान कर दिया।
हमलावरों के पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसकी हालत काफी चिंताजनक बताई जा रही है। युवक के द्वारा थाने में लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है। बताया गया है कि आइआइटी थाना क्षेत्र के मुस्लिम राघोपुर के एक युवक के साथ कुछ दबंग किस्म के युवको ने जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया.
मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी युवक मुस्लिम राघोपुर निवासी हसन इमाम ने बताया कि शादी का कार्ड छपवाकर बिहटा से घर लौट रहा था, तभी सिकंदरपुर के करीब आधा दर्जन युवको ने उसका रास्ता रोककर पूछताछ किया। उसके बाद विशेष जाति के होने के कारण रॉड धारदार बगैरह से हमला कर मारपीट करते हुए लहूलुहान कर दिया। घटना की सूचना के बाद परिजनों ने घटना स्थल पर पहुंच आनन फानन में घायल युवक को इलाज
के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया।
पीड़ित ने करीब आधा दर्जन लोगों को नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ बिहटा आइआइटी थाना में मामला दर्ज करवाया है। युवक की हालत चिंताजनक है। युवक बिहटा बाजार से शादी कार्ड छपवा कर ऑटो से बिहटा बिक्रम रोड स्थित चारमाइल उतकर पैदल अपने घर मुस्लिम राघोपुर लौट रहा था। तभी दर्जन लड़कों ने पूर्व की घटना में संलिप्त होने की बात पूछा और फिर रॉड सहित धारदार हथियार से मारपीट शुरू कर दिया। हालांकि अब तक पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर सकी है। जिसे लेकर परिवार वाले पुलिस की करवाई न करने को लेकर असमंजस में है।
सुमित की रिपोर्ट