साथ काम करनेवाली शिक्षिका के प्यार में गई प्रभारी हेडमास्टर की जान, पुलिस ने कर दिया खुलासा, बताया किसने की हत्या

Darbhanga - दरभंगा जिले में प्रभारी हेडमास्टर राजेश कुमार ठाकुर (35) की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मृतक की प्रेमिका, महिला टीचर रुक्मणी कुमारी (25) और उसके पति अभिलाष कुमार (32) को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि राजेश और रुक्मणी के बीच प्रेम संबंध थे, और रुक्मणी लगातार राजेश पर शादी करने का दबाव बना रही थी, जिसके कारण दोनों के परिवार में तनाव बढ़ गया था। इसी अफेयर से नाराज होकर रुक्मणी के पति अभिलाष ने राजेश की हत्या की साजिश रची।
पति ने 50 हजार रुपये में दी थी सुपारी
पुलिस के मुताबिक, रुक्मणी के पति अभिलाष कुमार को अपनी पत्नी के अफेयर की जानकारी थी। इस बात को लेकर वह अक्सर रुक्मणी से मारपीट करता था। गुस्से और अपमान से भरे अभिलाष ने राजेश को सबक सिखाने की ठानी और एक अपराधी को 50,000 रुपये की सुपारी दी। अभिलाष ने दावा किया है कि उसने सिर्फ राजेश का हाथ-पैर तोड़ने और मोबाइल छीनने की बात कही थी, लेकिन शूटरों ने उसे गोली मार दी। हत्या से पहले उसने 50 हजार रुपये का भुगतान एडवांस में कर दिया था।
घटना के दिन क्या हुआ?
पुलिस पूछताछ में यह सामने आया है कि घटना वाले दिन रुक्मणी अपने पति अभिलाष के साथ राजेश के स्कूल आई थी। स्कूल से निकलने के महज पांच मिनट बाद ही घात लगाए बैठे शूटरों ने राजेश को गोली मार दी। राजेश को सीने और पेट में दो गोलियां लगीं। बुलेट लगने के बाद भी वह जान बचाने के लिए करीब आधा किलोमीटर तक बाइक चलाकर भागे, लेकिन अंततः गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
एक ही दिन हुई थी दोनों की पोस्टिंग
पुलिस सूत्रों के अनुसार, राजेश और रुक्मणी दोनों को एक ही दिन बीपीएससी टीचर के तौर पर एक ही स्कूल में पोस्टिंग मिली थी। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और उनका अफेयर शुरू हो गया। हालांकि, दो महीने पहले रुक्मणी का तबादला बेलही प्राथमिक विद्यालय में हो गया था, लेकिन इसके बावजूद वे राजेश से संपर्क में थीं और शादी के लिए दबाव बना रही थीं। रुक्मणी की शादी सात साल पहले अभिलाष से हुई थी।
राजेश कर रहे थे ट्रांसफर का प्रयास
जांच में यह भी पता चला है कि रुक्मणी के शादी के दबाव से परेशान होकर राजेश ने अपने पैतृक गांव मधुबनी के आसपास ट्रांसफर के लिए आवेदन दिया था। घटना के दिन ही उनका स्कूल में अंतिम दिन था। मृतक के छोटे भाई मुकेश कुमार ठाकुर ने पुलिस को दिए बयान में रुक्मणी और उसके पति पर ही राजेश की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने की छापेमारी, अन्य आरोपी फरार
सकतपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने रुक्मणी और अभिलाष को उनके बौरवा बहेड़ी स्थित घर से गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
प्रशासन पर लापरवाही के आरोप
मृतक राजेश के भाई मुकेश कुमार ने प्रशासन पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद उन्होंने बीडीओ और बीईओ से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन किसी ने भी उनका फोन नहीं उठाया। इस घटना ने एक बार फिर प्रेम प्रसंग के गंभीर परिणामों को उजागर किया है, जिसमें एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी।