LATEST NEWS

Crime In Gaya: गया में सातवीं कक्षा के छात्र की हत्या, फल्गु नदी में मिला शव, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

गया में सातवीं क्लास के छात्र का शव पुलिस ने बरामद किया गया है। आशंका जाहिर की जा रही है कि बच्चे की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया है

Murder In Gaya
सातवीं कक्षा के छात्र की हत्या- फोटो : Reporter

Crime In Gaya: गया जिले के विष्णुपद थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सातवीं कक्षा का एक छात्र मृत पाया गया है। पुलिस को शक है कि उसकी हत्या कर दी गई और शव को फल्गु नदी में फेंक दिया गया।

क्या हुआ?

मृतक छात्र की पहचान घुघड़ीताड़ बाईपास के समीप रहने वाले प्रदीप कुमार यादव के 14 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सत्यम बीते शाम से घर से कुछ पैसे लेकर निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला। आज सुबह उसका शव घर के पास स्थित फल्गु नदी में मिला।

परिजनों का आरोप

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि किसी ने सत्यम की हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया। मृतक के चाचा ने बताया कि कुछ दिन पहले सत्यम की किसी से झड़प हुई थी। हालांकि, उन्होंने हत्या के आरोपी का नाम नहीं बताया।

पुलिस जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्यारे की तलाश में जुटी हुई है।

रिपोर्ट- मनोज कुमार


Editor's Picks