LATEST NEWS

Children burnt : भूसे के ढेर में आग लगने से चार बच्चों की जलकर मौत, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

भूसे के ढेर में आग लगने से उसकी चपेट में आकर चार बच्चों की दर्दनाक मौत झारखंड के चाईबासा में हो गई. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया.

Children burnt
Children burnt- फोटो : news4nation

Children burnt  : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सोमवार को एक मकान के पास भूसे के ढेर में आग लगने से चार बच्चों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक यह घटना चाईबासा के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के गितिलिपि गांव में पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुई। 


मृतक बच्चों में अर्जुन चातार का पांच साल का बेटा प्रिंस चातार, चंद्रमोहन सिंकू का पांच साल बेटा साहिल सिंकू, सुखराम सुंडी का दो साल का लड़का रोहित सुंडी और एक पांच साल की लडकी भूमिका सुंडी शामिल हैं।


पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा, घटना की विस्तृत जांच के लिए एक टीम मौके पर भेजी गई है। उन्होंने बताया कि जब आग लगी तब बच्चे भूसे के ढेर के पास खेल रहे थे। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।


स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की सुबह चार बच्चे घर के अंदर भूसे के ढेर में खेल रहे थे। इसी दौरान भूसे के ढेर में आग लग गई और बच्चे जिंदा जल गये। हालांकि अभी तक आग लगने की वजह सामने नहीं आ पाई है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और बच्चों के शव को घर के अंदर से निकाल लिया और आग पर काबू पा लिया है।


Editor's Picks