LATEST NEWS

Bihar Crime News : मोकामा में चोरों का आतंक ! घर का आलमीरा-लॉकर तोड़कर लाखों का आभूषण - नकदी चुराया, CCTV का हार्ड डिस्क भी ले भागे

मोकामा थानाक्षेत्र में चोरों ने एक बंद घर में लाखों रूपये के आभूषण और नकदी गायब कर दिए. जिस घर में चोरी हुआ वहां मकान मालिकिन के साथ ही किराए पर रहने वाली किराएदार पिछले 15 दिनों से मकान बंदकर बाहर गई हुई थी.

crime in mokama
मोकामा में चोरी - फोटो : news4nation

Bihar Crime News : राजधानी पटना के मोकामा थानाक्षेत्र में चोरों ने एक घर से लाखों रूपये के आभूषण और नकदी गायब कर दिया. मोकामा के मोलदियार टोला निवासी पुष्पा देवी ने बताया है कि उनका वार्ड नंबर 1 भारत वैगन रोड में एक मकान है. उनके घर में रखा करीब 500 ग्राम स्वर्ण आभूषण और 60 हजार रूपये नकदी चोरों ने गायब कर दिया. इस दौरान घर के आलमीरा और अन्य सामान को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया. 


पीडिता ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया है कि उनकी बहू का तबादला पिछले दिनों दानापुर से कोलकाता हुआ था. इसी कारण वह बहू के साथ 5 फरवरी को कोलकाता गई थी. मकान के एक हिस्से को उन्होंने किराए पर दे रखा है जिसमें नगर परिषद् मोकामा की स्वच्छता पद‌ाधिकारी (APSWMO) निशाकुमारी भी रहती है. 


15 दिन से बंद था घर 

पुष्पा के अनुसार निशा कुमारी 15 दिनों की छुट्टी पर थी. इसी कारण वह 6 फरवरी से 20 फरवरी तक मकान में ताला लगाकर चली गई थी. जब 21 फरवरी को वह वापस आई तो मकान के मेन गेट का ताला लगा हुआ था. हालाँकि अंदर के सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे. यहाँ तक कि आलमीरा और लॉकर भी टूटा था. कमरों में जहां तहां सामान बिखरा पड़ा था. 


आभूषण और नकदी गायब

निशा के जानकारी देने पर जब पुष्पा मोकामा आई तो उन्होंने घर में आभूषण और नकदी गायब पाए. चोरों ने करीब 500 ग्राम सोना सहित पुष्पा देवी के 50 हजार रूपये जबकि निशा के 10 हजार नकद चुरा लिए. चोरों ने तमाम सबूत मिटाने के लिए  घर में सुरक्षा हेतु लगाए गए CCTV Footage का हार्ड डिस्क भी गायब कर दिया. उन्होंने बताया कि आभूषण उनकी बहू का था और कोलकाता तबादला होने के कारण जेवर मोकामा वाले घर में रखकर कोलकाता गई थी. वही नकदी भी बहू को उपहार स्वरूप मिला था जिसे उसने घर में ही बंद कर रखा था.



चोरी से भयाक्रांत ग्रामीण 

वहीं चोरी की इस घटना से स्थानीय ग्रामीण भी भयाक्रांत हैं. चोरी की ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो और पुष्पा देवी के घर में हुई लाखों की इस चोरी में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए लोग पुलिस से गुहार लगाए हैं.  शिकायत के बाद पुलिस ने चोरी हुए मकान की पड़ताल की लेकिन अभी तक कुछ भी पता नहीं चला है. 


Editor's Picks