Crime In Muzaffarpur:मुजफ्फरपुर के तुर्की थाना क्षेत्र में स्थित राजू पेट्रोलियम पंप पर एक अपराधी ने 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, बुधवार शाम को एक अज्ञात व्यक्ति बिना नंबर की बाइक से पेट्रोल पंप पर पहुंचा और पंप संचालक संतोष सिंह के भाई कुणाल सिंह से 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी। कुणाल सिंह ने तुरंत अपने भाई संतोष सिंह को और फिर पुलिस को इस घटना की सूचना दी।
सूचना मिलते ही तुर्की थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पेट्रोल पंप के आसपास घेराबंदी कर दी। पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई थानों में लड़कियों के अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने के मामले दर्ज हैं।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा