Patna Crime : पटना में अपराधियों का तांडव, भरी दोपहरी बीच सड़क पर युवक को मारी गोली

पटना में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों ने एक बार फिर भरी दोपहरी में एक युवक को गोली मार दी. इस घटना से पूरे इलाके में खौफ मच गया

Patna Crime
Patna Crime- फोटो : news4nation

Patna Crime : पटना में अपराधियों का तांडव लगातार बरकरार है. रविवार को पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के कैमाशिकोह कौआखोह मुहल्ला में बदमाशो ने भरी दोपहरी में एक शख्स को गोली मार दी. गोली लगने वाले शख्स की पहचान मो रियायती के 35 वर्षीय पुत्र मो  मजीम उर्फ काजू के रूप में हुई है. 


गोली लगने से घायल काजू को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले मे छानबीन की। पुलिस का कहना है कि जख्मी के बयान के बाद मामला स्पष्ट होगा।


फ़िलहाल चर्चा है कि ई रिक्शा चालक काजू का किसी से झगड़ा हुआ था। जिसका विरोध करने पर युवक को गोली मारी गयी है।

Nsmch
NIHER


रजनीश की रिपोर्ट