Patna Crime - पटना में सरेशाम हुई फायरिंग, बुलेट से जा रहे प्रॉपर्टी डीलर को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी

patna crime - पटना सिटी इलाके में अपराधियों ने सरेशाम बुलेट से जा रहे युवक को गोली मार दी। इस दौरान युवक गोली लगने के बाद अपनी जान बचाने के लिए थाने की तरफ भागा था।

Patna Crime - पटना में सरेशाम हुई फायरिंग, बुलेट से जा रहे प

Patnacity - बाइपास थाना के मरचा मरची रोड में थाना के समीप बुधवार की शाम बुलेट से जा रहे बेगमपुर चैनपुरा निवासी जमीन कारोबारी विपुल महतो को बाइक बदमाशों ने गोली मार जख्मी कर दिया है.  जख्मी युवक को बाइपास थाना पुलिस ने उपचार के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया है.जहां से बेहतर उपचार के लिए निजी उपचार केंद्र में ले जाया गया है. घायल प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था।

गोली मारने के इरादे से ही आए थे बदमाश

 बताया जाता है कि बाइक सवार बदमाश बुलेट से जा रहे नामक युवक का पीछा करते हुए आ रहे थे. इसी दौरान जब युवक मरचा मरची रोड में थाना से कुछ दूर पहले पहुंचा,तभी बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मार दिया. 

बचने के लिए थाने की तरफ भागा घायल युवक

मौके पर पहुंची बाइपास थाना पुलिस ने बताया कि जख्मी युवक को कमर में गोली लगी है. जबकि बदमाशों की ओर से की गयी फायरिंग में एक गोली बुलेट बाइक की टंकी में लगा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जख्मी युवक बुलेट छोड़ जान बचाने के लिए थाना की तरफ भागा. 

Nsmch
NIHER

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

पुलिस ने बताया कि जख्मी युवक के बयान के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. जख्मी का उपचार चल रहा है. डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया युवक को गोली मार जख्मी किया गया है. मामले में पुलिस टीम छानबीन कर रही है.

रिपोर्ट - रजनीश