Bihar News: चार बच्चों के साथ महिला ने रेलवे स्टेशन पर खाया जहर, तीन की मौत, पति-पत्नी के झगड़े में खौफनाक कदम

 Rafiganj
Rafiganj - फोटो : news4nation

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद में बुधवार को एक हृदयविदारक घटना में एक माँ ने अपने 4 बच्चों को जहर पिल दिया और खुद भी जहर खाकर जान देने की कोशिश की. जहर खिलाते ही उसके तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि एक बच्चा और महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.दिल दहला देने वाली घटना औरंगाबाद के रफीगंज में सामने आई है. बताया जा रहा है कि सोनिया देवी नाम की महिला का अपने पति रवि बिंद से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. झगड़े के बाद जब पति सुबह काम पर चला गया, तब महिला अपने 4 बच्चों के साथ रफीगंज स्टेशन पहुंची और सभी को जहर खिला दिया.


रफीगंज रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म पर मां ने चार बच्चे को जहरीला पदार्थ खिलाकर खुद भी जहर खा लिया. पांचों को छटपटाते देखकर आरपीएफ जवान एवं स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान 5 वर्षीय सूर्यमणि कुमारी, 3 वर्षीय राधा कुमारी, 1 वर्षीय शिवानी कुमारी की मौत हो गई. 6 वर्षीय रितेश कुमार एवं मां 40 वर्षीय सोनिया देवी को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया है.


बताया जा रहा है कि सोनिया देवी नालंदा जिला की रहने वाली है. उसकी शादी रवि बिंद से हुई थी. शुरूआती जानकरी के अनुसार पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के कारण ही सोनिया देवी ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. इसमें उसके तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि एक बच्चा और खुद जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. महिला की हालत भी नाजुक बताई जा रही है. 

Nsmch
NIHER


सोनिया देवी के देवर राम सूरज बिंद ने बताया कि वे लोग झिकटिया गांव के रहने वाले हैं और बीती रात से ही रवि और सोनिया के बीच झगड़ा चल रहा था. महिला ने अप्र्यषित कदम उठाते हुए खुद भी जहर खाया और अपने चार बच्चों को भी जहर खिला दिया. 

औरंगाबाद बिहार से दिनानाथ मौआर का रिपोर्ट