Crime In Vaishali: वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अनजानपीर स्थित बबलू चिकन दुकान पर बीती रात हुई गोलीबारी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि दो बाइक पर सवार चार अपराधी दुकान के सामने आकर बाइक रोककर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर देते हैं। गोली चलाने के बाद सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो जाते हैं।
घटना के कई घंटे बीतने के बाद भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
गुरुवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने चिकन दुकान पर गोलियां चलाईं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। फायरिंग करने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। मौके से कई खोखे भी बरामद किए गए हैं। पुलिस बबलू चिकन शॉप के मालिक से भी पूछताछ कर रही है। आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। पुलिस अपराधियों के भागने की दिशा में लगातार छापामारी अभियान भी कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम बाइक सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा अनजानपीर चौक स्थित बबलू चिकन शॉप पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई। जिससे बबलू चिकन शॉप के मालिक और आसपास के लोगों में दहशत का माहौल हो गया। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। लोगों द्वारा घटना की जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। मौके से पुलिस ने आठ खोखे भी बरामद किए हैं। पुलिस अपराधियों के भागने की दिशा में लगातार छापेमारी कर रही है।
इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि अनजान पीर चौक स्थित बबलू चिकन शॉप पर बाइक सवार चार अपराधियों द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। अपराधियों की भागने की दिशा में लगातार छापेमारी की जा रही है।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार