LATEST NEWS

Jamui News : जमुई में साम्प्रदायिक हिंसा के बाद पुलिस का बड़ा एक्शन, 9 लोग गिरफ्तार, एसपी की पुलिस गश्ती दल पर भी कार्रवाई

जमुई जिला में दो समुदायों के बीच तनावपूर्ण स्थिति के बाद पुलिस ने उपद्रवियों पर बड़ी कार्रवाई की है. साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक भी की गई है. वहीं पुलिस का फ्लैग मार्च भी जारी है.

Jamui communal violence
Jamui communal violence - फोटो : news4nation

Jamui News : जमुई जिला के झाझा थाना अंतर्गत बलियाडीह में ग्राम में हनुमान चालीसा पढ़कर लौट रहे लोगों पर पथराव की घटना और उसके बाद उपजे साम्प्रदायिक तनाव में पुलिस प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. जमुई डीएम अभिलाषा शर्मा ने बताया कि स्थिति को नियत्रित करने के लिए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. एहतियात के तौर पर इंटरनेट को निषेध किया गया है. साथ ही शांति समिति की बैठक भी हुई है. 


वहीं जमुई एसपी मदन कुमार आनंद ने बताया कि 16 फरवरी को एक समुदाय के द्वारा हनुमान चालीसा का पाठकर वापस आने के क्रम में दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा ईट, पत्थर, लाठी-डंडे के द्वारा हमला किया गया। जिसमें नगर परिषद के उपाध्यक्ष नीतिश कुमार एवं अन्य दो जख्मी हुए है तथा इनकी गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है। इस संबंध में झाझा थाना में 41 (इक्तालीस) लोगों को नामजद एवं 50-60 अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. वहीं एक अन्य मामले में झाझा थाना में 08 लोगों को नामजद एवं 50-60 को अज्ञात अभियुक्त बनाया गया है। 


उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक छापामारी कर 09 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है। झाझा एवं जमुई में दोनों पक्षों के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की गई है। लोगों के बीच शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए फ्लैग मार्च भी किया गया है। सोशल मीडिया पर अफवाह नहीं फैलायी जा सके इसके लिए इंटरनेट सेवा को तत्काल रूप से बंद किया गया है। पुलिस एवं प्रशासन के वरीय पदाधिकारी घटना स्थल पर कैंप कर रहे है तथा संवेदनशील जगहों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा आमजनों में शांति बनाये रखने के लिए एवं अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की गई है। 


वरीय पदाधिकारियों को घटनास्थल की वास्तविक स्थिति की सूचना नहीं देने तथा घटनास्थल पर उपस्थित रहने के बाबजूद भी किसी प्रकार नियंत्रण नहीं करने के लिए गश्ती कर रहे पुलिस पदाधिकारी को निलंबित किया गया है। उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य है। असमाजिक तत्वों एवं अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है तथा वैसे असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Editor's Picks