Jahanabad Harsh Firing:डांसर के ठुमकों पर चली गोली, शादी की महफिल में हर्ष फायरिंग से युवक लहूलुहान, हिरासत में जदयू नेता
Jahanabad Harsh Firing:एक खुशनुमा शादी की रात उस वक़्त ख़ून-ख़ार हंगामे में तब्दील हो गई जब समियाने के नीचे डांसर के थिरकते क़दमों पर भीड़ का जोश काबू से बाहर हो गया।
Jahanabad Harsh Firing:जहानाबाद की एक खुशनुमा शादी की रात उस वक़्त ख़ून-ख़ार हंगामे में तब्दील हो गई जब समियाने के नीचे डांसर के थिरकते क़दमों पर भीड़ का जोश काबू से बाहर हो गया। मेहन्दिया प्रखंड के रूपाइच गांव में बारात के बीच अचानक छूटी गोलियों की आवाज़ ने समूचे माहौल को दहशत के धुएँ से भर दिया। नाच-गाने की महफ़िल में बैठे लोगों पर मानो मौत की साया तैर गई, तभी एक तड़ातड़ चली गोली ने 25 वर्षीय युवक विकास कुमार को सीने से आर-पार चीर दिया। देखते-ही-देखते चीख-पुकार मच गई, और शादी की रौनक खून से लाल ज़मीन पर बिखर गई।
घायल युवक को आनन-फ़ानन में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। इसी बीच पुलिस हरकत में आई और मौके की अफरा-तफरी के बीच जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल को हिरासत में उठा लिया। हालांकि पूछताछ के बाद उन्हें बॉन्ड पर छोड़ दिया गया, लेकिन पूरे इलाके में चर्चाओं का बाज़ार गर्म हो गया कि आखिर किसने दहशत की ये गोलियाँ चलाईं।
सूत्रों के मुताबिक, लड़की के घर रूपाइच निवासी सुनील पटेल के दरवाज़े पर नाच देखने को दोनों पक्षों की भीड़ जमा थी। तभी किसी ने हर्ष फायरिंग का ट्रिगर दबाया और बारात की ख़ुशियों पर कहर बरपा दिया। घायल युवक विकास, जो शमशेरनगर (औरंगाबाद) का रहने वाला है, ने अपने बयान में साफ़ कहा कि उसने गोली चलाने वाले को नहीं देखा। उसकी गवाही के आधार पर पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
दूल्हे-दुल्हन की शादी किसी तरह रस्मों में पूरी हुई, लेकिन पूरे गांव में अभी भी बारात की वह बारूद-भरी रात दहशत की तरह मंडरा रही है जहाँ संगीत की थाप पर मौत की आवाज़ गूँज गई।