LATEST NEWS

Headmaster Murder: हेडमास्टर की अपराधियों ने बम मारकर कर दी हत्या, स्कूल से मिड डे मिल का सामान लेने जा रहे थे बाजार...

Headmaster Murder: मिड डे मिल लाने से रहे हेडमास्टर की अपराधियों ने बम फेंक कर हत्या कर दी है।

Jharkhand Headmaster killed
Jharkhand Headmaster killed- फोटो : प्रतिकात्मक

Headmaster Murder: मिड डे मिल का सामान लेने बाजार जा रहे हेडमास्टर को अपराधियों ने बम से उड़ा दिया है। मामला झारखंड का है। बताया जा रहा है कि देवघर के मधुपुर थाना क्षेत्र के पिपरासोल में गुरुवार को अपराधियों ने महुआडाबर मध्य विद्यालय मधुपुर के प्रधानाध्यापक की बम से मारकर हत्या कर दी।  मृतक झारखंड स्टेट प्राइमरी शिक्षक संघ दुमका के प्रमंडलीय उप महासचिव भी थे। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गया। 

मिली जानकारी अनुसार प्रधानाध्यापक संजय कुमार दास मिड डे मिल लाने के लिए अपनी स्कूटी से भेड़वा नवाडीह की ओर जा रहे थे। स्कूल से  100 मीटर दूरी पर पहले से घात लगाकर बैठे दो अपराधियों ने हेडमास्टर पर अचानक बम से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने हेडमास्टर के ऊपर लगातार  दो बम फेंका। इस घटना में मौके पर ही हेडमास्टर की मौत हो गई। 

बताया जा रहा है कि हेडमास्टर का चेहरा पूरी तरह क्षत विक्षत हो गया। बम का धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के इलाका दहल उठा। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से भाग निकले। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ एक्ठ्ठा हो गई। आनन- फानन में लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, इंस्पेक्टर इंचार्ज त्रिलोचन तामसोई घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए।   

बता दें कि मृत शिक्षक की पत्नी उषा रानी दास पूर्व में देवघर के मधुपुर से जिला परिषद सदस्य रह चुकी है। फिलहाल वह भी महुआडाबर विद्यालय में ही शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। हत्या किन कारणों से हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

Editor's Picks