जज के गार्ड से दरिंदगी, बाइक सवार गिरोह ने की मारपीट और लूटपाट, एक बदमाश गिरफ्तार
Bihar Crime: जुर्म की हदें पार हो गईं जब खाकी पर ही हमला हुआ। जिला जज के गार्ड के साथ बदमाशों ने मारपीट कर लूटपाट की।..

Bihar Crime: कैमूर में जुर्म की हदें पार हो गईं जब खाकी पर ही हमला हुआ। भभुआ-मोहनिया रोड पर जिला जज अनुराग के गार्ड शेषनाथ चौबे के साथ बदमाशों ने मारपीट कर लूटपाट की। यह वारदात उस वक्त हुई जब शेषनाथ चौबे बक्सर से अपनी बाइक पर भभुआ लौट रहे थे। मंडलाकार जेल के पास पीछे से आ रहे बाइक सवारों ने उनकी बाइक को टक्कर मारी, जिससे वे गिर पड़े। इसके बाद आठ गुंडों ने उन पर हमला बोल दिया।
पीड़ित गार्ड शेषनाथ चौबे ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि बदमाशों ने उन्हें पहले हिकमत से फंसाया। टक्कर के बाद उन्होंने गार्ड से इलाज के लिए रुपए मांगे। जब गार्ड ने उन्हें अस्पताल चलने को कहा, तो उन्होंने जबरन उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया और धमकी दी कि 'अगर चिल्लाया तो जान से मार देंगे।' बदमाश उन्हें सुअरा नदी की ओर ले गए और वहां भी मारपीट करते रहे। किसी तरह गार्ड अपनी जान बचाकर वहां से भागे और एक हनुमान मंदिर में छिप गए। शातिर बदमाश भी वहां तक पहुंच गए, लेकिन मंदिर में लोगों की मौजूदगी देखकर वे रफूचक्कर हो गए।
इस संगीन जुर्म की खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आई। एसडीपीओ भभुआ शिव शंकर कुमार ने बताया कि यह वारदात लूट की नीयत से की गई थी। पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए एक आरोपी राकेश जायसवाल को दबोच लिया है। गार्ड की बाइक समेत दो अन्य बाइक भी बरामद कर ली गई हैं। पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह का सरगना आकाश पटेल है। ये दोनों बदमाश भभुआ थाना क्षेत्र के इटाढी के रहने वाले हैं। एक अन्य आरोपी गणेश पटेल बारे का रहने वाला है।
पुलिस की जांच जारी है और छह फरार मुजरिमों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। यह घटना कानून-व्यवस्था पर एक सवालिया निशान लगाती है और दिखाती है कि बदमाशों में खौफ नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे अब सरकारी नुमाइंदों को भी निशाना बना रहे हैं।