Crime In Kaimur: अब हमके भगवान बेटी के जन्म कभी मत दिह यह शब्द एक विवाहिता के आत्महत्या से पहले पुलिस को मिले सुसाइड नोट में लिखा मिला,जिस सुसाइड नोट में विवाहिता द्वारा अपने दिल की बात लिखकर दुपट्टे से पंखे में फंदा लगा आत्महत्या कर ली हैं.
मोहनिया थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव में एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान नीतू कुमारी के रूप में हुई है। नीतू की उम्र 25 वर्ष थी और उनके पति का नाम रोहित कुमार है।
मृतका के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने अपने पति और पिता से तंग आकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। उन्होंने यह भी लिखा है कि भगवान करे कि किसी और के घर में बेटी का जन्म न हो।
मृतका के पिता ने मोहनिया थाने में चार लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पति समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।पुलिस ने बताया की प्राथमिक के लिए आवेदन दिया गया है.इस मामले में पति सहित चार लोगों की गिरफ्तार किया गया है.शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया.
रिपोर्ट- देव कुमार तिवारी