crime In Kaimur: कैमूर जिले के मोहनिया में एक एसपीजी कमांडो के घर में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर 15 लाख रुपये के जेवरात और नकदी चुरा लिए। चोरी की घटना मोहनिया के वार्ड नंबर 3 में हुई।
2 लाख रुपये नकद, 13 लाख रुपये के जेवरात (सोने की सिकरी, ब्रेसलेट, हार, अंगूठी, नथिया आदि), जमीन के कागजात, बैंक के कागजात, एटीएम कार्ड और अन्य सामान चोर चुरा कर ले गए।
गृहस्वामी के चाचा ललन सिंह ने मोहनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। चोरों द्वारा घर में घुसकर अलमीरा, बक्सा तथा दरवाजा का ताला तोड़कर नगदी सहित 15 लाख के जेवरात की चोरी कर लिए जिसमे 2 लाख नगद, सोने के सिकरी, बेसलेट,हार,अंगूठी, नथिया सहित कई जेवरात शामिल हैं.पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट- देव कुमार तिवारी