Bihar Crime: तंज, तिरस्कार और शक का तांडव, पति ने गोरा बेटा के शक में पत्नी का गला रेतकर मौत के घाट उतारा

Bihar Crime:दोस्तों और पड़ोसियों की काली-गोरी के नाम पर की गई छींटाकशी ने एक पति को इतना अंदर तक तोड़ दिया कि वह अपनी ही पत्नी का कातिल बन बैठा।...

Bihar Crime: तंज, तिरस्कार और शक का तांडव,  पति ने गोरा बेटा
पति ने गोरा बेटा के शक में पत्नी का गला रेतकर मौत के घाट उतारा- फोटो : social Media

Bihar Crime: शक, तंज और जहालत ने मिलकर एक मासूम ज़िंदगी को निगल लिया। दोस्तों और पड़ोसियों की काली-गोरी के नाम पर की गई छींटाकशी ने एक पति को इतना अंदर तक तोड़ दिया कि वह अपनी ही पत्नी का क़ातिल बन बैठा।कटिहार ज़िले के अबादपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में बुधवार की रात एक बीबी के लिए कयामत की रात साबित हुई।

मामला आजमनगर थाना क्षेत्र के जलकी गांव के रहने वाले सुकुमार दास का है। सुकुमार और उसकी पत्नी मौसमी दास को तीन महीने पहले एक बेटा हुआ था। उससे पहले भी एक बेटा था, जो सांवला था—ठीक उनकी तरह। लेकिन दूसरे बच्चे का गोरा रंग देखकर सुकुमार के मन में शक का शोला भड़कने लगा। इस पर पड़ोसियों और दोस्तों के “तू तो काला है, फिर गोरा बेटा कैसे?” जैसे तंज ने आग में घी डाल दिया।

धीरे-धीरे सुकुमार ने पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाना शुरू कर दिया। रोज़ाना लड़ाई, झगड़ा और आरोपों का दौर चलता रहा। मौसमी लाख समझाती रही कि बच्चा उसी का है, पर सुकुमार का शक जहर बन चुका था। हालात बिगड़ने पर मौसमी अपने मायके नारायणपुर गांव चली गई।

बीते बुधवार सुकुमार ससुराल पहुंचा। ससुरालवालों ने भी उसे समझाने की कोशिश की कि एक बच्चे का रंग दूसरे से अलग होना सामान्य बात है। रात का खाना खाकर सब सो गए लेकिन आधी रात के सन्नाटे में सुकुमार ने वह कर दिया जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी।

आरोप है कि रात में उसने पत्नी मौसमी का गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। सुबह कमरे से बच्चे के रोने की आवाज़ आई तो परिजन दौड़े। कमरे का नज़ारा देखकर सबकी चीख निकल गई मौसमी खून में लथपथ पड़ी थी और उसका तीन महीने का बच्चा पास में रो रहा था।

सूचना मिलते ही अबादपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता षष्टी दास की शिकायत पर आरोपी दामाद सुकुमार दास के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उसकी संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।