Bihar crime: 'डायन कहीं की...' महिला को घसीटकर मैदान में लाए, की लात-घूंसों से पिटाई , बरसाने लगे लाठी-डंडे

Bihar crime:महिलाओं को डायन बताकर उन पर अत्याचार किया जाता है। कटिहार में चार युवकों ने एक महिला को डायन बता कर उसे बेरहमी से पीटा।

superstition
महिलाओं को डायन बताकर पीटा- फोटो : Reporter

Bihar crime: कटिहार जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के डूमर पंचायत में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ चार युवकों ने एक महिला को "डायन" बताकर बेरहमी से पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवकों को महिला को घसीटते और लात-घूंसों व डंडों से हमला करते हुए देखा जा सकता है।

घटना गुरुवार दोपहर डूमर वार्ड नंबर 5 में हुई। पीड़ित महिला, 38 वर्षीय फूल कुमारी, अपने घर में अकेली थीं, जब चार युवक उनके घर में घुसे और उन पर हमला कर दिया। जब महिला ने भागने की कोशिश की, तो उसे घसीटकर बाहर लाया गया और बीच मैदान में पीटा गया। वीडियो में दिख रहा है कि हमलावर डंडे बरसाते रहे, जबकि महिला चीखती-चिल्लाती रही। एक पड़ोसी महिला ने जब उसे बचाने की कोशिश की, तो उसे भी पीटा गया।

पीड़िता के बेटे ने बताया कि गांव के विकास साह, राहुल साह, श्याम कुमार और गणेश कुमार ने उनकी माँ को डायन बताकर पीटा। उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी गाँव में कोई बीमार पड़ता है या कोई परेशानी होती है, तो उनकी माँ को ही दोषी ठहराया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि यहाँ तक कि अगर किसी का मवेशी बीमार पड़ता है, तो भी उनकी माँ को ही जिम्मेदार ठहराया जाता है।

Nsmch

हमले में गंभीर रूप से घायल फूल कुमारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली में भर्ती कराया गया, जहाँ से उन्हें बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया। उनके परिवार ने पोठिया थाने में चारों युवकों और एक महिला मोनिका देवी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह