Bihar News : पटना में एलपीजी गैस रिसाव की चपेट में आए तीन लोगों की मौत, उपचाररत दो की हालात चिंताजनक

LPG gas leak in Patna- फोटो : news4nation
Bihar News : पटना में हुए एलपीजी गैस रिसाव घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. पटना सिटी इलाके में शुक्रवार को गैस रिसाब और आगलगी की यह घटना हुई थी. पीड़ितो को पीएमसीएच में इलाज के लिए दाखिल कराया गया था जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी गई. वहीं दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
दरअसल, पटना सिटी के बाहरी इलाके नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर में बीते दिन शुक्रवार को दिन के ग्यारह बजे खाना बनाने के दौरान हुए गैस लिकीज के बाद लगी आग में एक ही घर के आधा दर्जन लोग एक दूसरे को बचाने के चक्कर मे झुलस गए थे. बाद में उन्हें इलाज़ के लिए pmch ले जाया गया था. इस दौरान शनिवार को इलाज़ के क्रम में तीन लोगों की मौत की बात सामने आई है. मृतकों की पहचान अर्जुन चौधरी, शांति देवी के अलावा एक और व्यक्ति की मौत हो गयी है.
रजनीश की रिपोर्ट
Editor's Picks