पड़ोसी की पत्नी पर थी नजर, सुपारी किलरों के पैसे देकर करवा दी बाप-बेटे की हत्या, गिरफ्त में आया शूटर

पड़ोसी की पत्नी पर थी नजर, सुपारी किलरों के पैसे देकर करवा द

Arrah  - भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलघाट गांव के पास हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस सनसनीखेज वारदात में मिठाई दुकानदार प्रमोद महतो और उनके छोटे बेटे प्रियांशु कुमार की निर्मम हत्या कर दी गई थी। 

एसआईटी द्वारा की गई गहन जांच के बाद, पुलिस ने घटना के मुख्य शूटर अशोक सिंह को कोर्ट रोड के पास से धर दबोचा है। अशोक सिंह गजराजगंज ओपी क्षेत्र के कारीसाथ गांव का निवासी है, और पुलिस अब उससे पूछताछ कर वारदात में इस्तेमाल किए गए अवैध हथियार की बरामदगी की कोशिश कर रही है।

पड़ोसी ने रची रास्ते से हटाने की साजिश

जांच में सामने आया है कि इस दोहरी हत्या के पीछे मृतक प्रमोद महतो के पड़ोसी, नवादा थाना के बहीरो निवासी द्वारिका शर्मा की घिनौनी साजिश थी। प्रमोद महतो मूल रूप से उदवंतनगर के कसाप गांव के निवासी थे, लेकिन बाद में उन्होंने बहीरो और फिर पियनिया में घर बनाकर परिवार बसाया था। पुलिस के अनुसार, द्वारिका शर्मा की नजर प्रमोद की पत्नी पर थी, और इसी कारण उसने प्रमोद को रास्ते से हटाने की भयानक योजना बनाई।

चार लाख की सुपारी, एडवांस में एक लाख

हत्या की साजिश को अंजाम देने के लिए मुख्य साजिशकर्ता द्वारिका शर्मा ने शूटर अशोक सिंह को चार लाख रुपए की सुपारी दी थी। पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि सुपारी की रकम में से एक लाख रुपए एडवांस के तौर पर दिए गए थे, और बाकी राशि वारदात को अंजाम देने के बाद देने का वादा किया गया था। इस खुलासे ने हत्या के जघन्य कृत्य में पैसों के लेन-देन और आपराधिक मंशा की पुष्टि की है।

गोली मारने के बाद ब्लेड से रेता गया गला

हत्या की वारदात 30 अक्टूबर की शाम करीब 7 बजे हुई थी। जांच के दौरान पता चला कि द्वारिका शर्मा ने पैसे और लालच का झांसा देकर प्रमोद महतो और उनके बेटे प्रियांशु को पहले कारीसाथ गांव बुलाया। वहां से उन्हें विश्वास में लेकर बेलघाट की ओर ले जाया गया, जहां पहले उन्हें गोली मारी गई। एसडीपीओ के अनुसार, क्रूरता की हद पार करते हुए, गोली मारने के बाद आरोपी सूरज कुमार (जो पहले गिरफ्तार हो चुका है) ने प्रमोद महतो का गला ब्लेड से भी रेता था। हत्या में दो अवैध हथियारों का इस्तेमाल किया गया था।

पूर्व में दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य शूटर पुलिस रिमांड पर

पुलिस ने इस मामले में 4 नवंबर को ही नवादा थाना के बहीरो निवासी द्वारिका शर्मा और कारीसाथ निवासी सूरज कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। उनके पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए थे। पूर्व से आपराधिक इतिहास रखने वाले सूरज कुमार से पूछताछ में ही मुख्य शूटर अशोक सिंह का नाम सामने आया था। 

अब गिरफ्तार किए गए मुख्य शूटर अशोक सिंह को पुलिस रिमांड पर लेकर और विस्तृत पूछताछ करेगी, ताकि वारदात से जुड़े सभी पहलुओं और इस्तेमाल किए गए हथियारों को बरामद किया जा सके। साथ ही पुलिस पूरे मामले की कड़ियों को जोड़ते हुए अब चार्जशीट की तैयारी में जुट गई है।