LATEST NEWS

Bihar Police: थानेदार सहित 5 पुलिसकर्मी निलंबित , लापरवाही बरतने वाले पुलिसवाले पर डीआईजी ने गिराई गाज

मोतिहारी में डीआईजी का एक्शन देखने को मिला है. डीआईजी ने थानेदार समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर लिया है।

Dig Harikishore Rai
थानेदार सहित 5 पुलिसकर्मी निलंबित - फोटो : Reporter

Bihar Police:  चंपारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गड़हिया थानेदार सहित 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इन पर एक वर्ष बाद भी 40 कांडों का प्रभार नहीं देने का आरोप है। इस कार्रवाई से कांड का प्रभार नहीं देने वाले और पैकेट डिस्पोजल करने वाले पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि एक वर्ष पूर्व हरैया थाना से स्थानांतरित होने के बाद भी गड़हिया थानेदार राजीव रंजन कुमार द्वारा 40 कांडों का प्रभार नहीं दिया गया था। इसके अलावा, छौड़ादानो के दरोगा शिवजी सिंह, पचपकड़ी थाना के ब्रजभूषण सिंह, जय बजरंग थाना के संजय कुमार सिंह और रक्सौल थाना के दरोगा संजय कुमार सिंह को भी डीआईजी द्वारा कांडों का प्रभार नहीं देने के कारण निलंबित किया गया है।

यह कार्रवाई डीआईजी हरिकिशोर राय की भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख को दर्शाती है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस कार्रवाई से अन्य पुलिसकर्मियों को भी सबक मिलेगा और वे अपने कर्तव्यों के प्रति अधिक सजग रहेंगे।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार



Editor's Picks