Motihari Bomb Blast: मोतिहारी में जोरदार बम धमाका, रहस्यमयी ढंग से घर में हुआ विस्फोट, मचा हड़कंप

Motihari Bomb Blast: एक घर में जोरदार धमाका हुआ है। बम विस्फोट के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है...

Bomb Blast
जोरदार बम धमाका- फोटो : social Media

Motihari Bomb Blast:पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में रविवार देर रात एक घर में हुए जोरदार धमाके ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। यह घटना शहर के कुंडवा चैनपुर के एक घनी आबादी वाले क्षेत्र में हुई, जिसके बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर दूर तक इसे सुना गया। ब्लास्ट एक घर के अंदर हुआ, जिससे घर का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी है।

कुण्डवा चैनपुर के जटबलिया गांव में एक बंद अधनिर्मित घर में जोरदार धमाका होने से अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है। वही जोरदार धमाका के बाद ग्रामीणों की सूचना पर  थाना पुलिस पहुच कार्रवाई में जुटी है।वहीं  पुलिस बल की  तैनाती की गई है । एफएसएल   की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।ग्रामीणों के अनुसार कपिल देव दुबे का घर काफी दिनों से बंद था, उसी बंद घर में देर रात्रि जोरदार धमाका होने के बाद गांव में अफरातफरी मच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस घर में धमाका हुआ, वहां से कुछ देर तक आग की लपटें भी दिखाई दीं, लेकिन स्थानीय लोगों और दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पा लिया गया।घटना की सूचना मिलते ही मोतिहारी पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया और लोगों को सुरक्षित दूरी पर रहने की सलाह दी। दमकल विभाग की कई गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया गया।फएसएल (FSL) की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गयी है. वहीं बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया है. फिलहाल इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है.घटनास्थल पर कई पदाधिकारी मौजूद हैं.

Nsmch

फिलहाल धमाके के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने इकट्ठा किए हैं और जांच शुरू कर दी है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही हैं। फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही धमाके के कारणों का सटीक पता चल सकेगा। लोगों से अपील है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।धमाके के बाद आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आवाज इतनी तेज थी कि हमें लगा कोई बम फटा है। हम तुरंत बाहर निकले तो देखा कि धुआं और धूल का गुबार छाया हुआ था। पुलिस ने मामले में त्वरित जांच के आदेश दिए हैं । प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों से बचने की अपील की है।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार