Extortionist arrested: मोतिहारी पुलिस ने निगरानी विभाग के एक दारोगा को गिरफ्तार किया है। दरोगा पर गोली चलाकर रंगदारी मांगने और जमीन हड़पने का आरोप है। गिरफ्तार दारोगा का नाम रामबहादुर प्रसाद कुशवाहा है और वह पटना में निगरानी विभाग में पोस्टेड हैं। इनकी गिरफ्तारी पीपरा थाना पुलिस ने न्यायालय के वारंट के आधार पर की है। आरोप है कि दारोगा रामबहादुर प्रसाद कुशवाहा पुलिस का रौब दिखाकर न्यायालय के आदेश के बाद भी दो वर्षों से फरार चल रहे थे। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पीपरा थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बहरहाल मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात अपराध नियंत्रण को लेकर सख्त हो गए हैं। जिला में भ्रष्टाचार में शामिल ,घटनाओ के उद्भेदन में शिथिलता बरतने ,शराब के विरुद्ध कार्रवाई नही करने वाले थानेदार के विरुद्ध जांच टीम बैठने का निर्देश दिया है। जांच में भ्रष्टाचार के थोड़े सबूत मिलने पर थानेदार को सीधे जेल भेजने का आदेश दिया है । इसके बाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
हालाँकि निगरानी विभाग की ओर से बताया गया की गिरफ्तार दारोगा मधुबनी पुलिस बल का है। नियोजित शिक्षक फोल्डर जांच में निगरानी विभाग पटना में पोस्टेड था। यह पीपरा थाना का कांड का अभियुक्त था। आज केसरिया के राजद के पूर्व विधायक डॉ राजेश कुशवाहा को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात के पास पैरवी के लिए पहुंचा था। लेकिन एसपी ने रंगबाज दारोगा को तुरंत पीपरा पुलिस से गिरफ्तार करवा दिया।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार