Bihar Crime:पुलिस थाने से उड़ा ले गए पुलिस की स्कार्पियो, चोरों का दुस्साहस चरम पर, सनसनीखेज चोरी

Bihar Crime:मोतीहारी जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब उन्होंने पुलिस थानों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है।

Police Scorpio was taken away from the police station
पुलिस थाने से उड़ा ले गए पुलिस की स्कार्पियो- फोटो : reporter

Bihar Crime:मोतीहारी जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब उन्होंने पुलिस थानों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ताजा घटना अरेराज थाना क्षेत्र के जनेरवा चेक पोस्ट से सामने आई है, जहां चोरों ने पुलिस थाने में खड़ी पुलिस की ही स्कार्पियो गाड़ी को चोरी कर सनसनी फैला दी है। इस घटना ने जिले की पुलिस व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।

जानकारी के अनुसार, अरेराज चेक पोस्ट पर एलटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की एक स्कार्पियो गाड़ी खड़ी थी। मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने इस गाड़ी पर हाथ साफ कर दिया। बुधवार सुबह जब पुलिसकर्मी उठे तो स्कार्पियो गायब देखकर हक्के-बक्के रह गए।

थाने से पुलिस की गाड़ी चोरी होने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई है। लोग इस घटना पर हैरानी जता रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि जब पुलिस थाना ही सुरक्षित नहीं है, तो आम लोगों की सुरक्षा का क्या होगा?

Nsmch

अरेराज थाना अध्यक्ष विभा कुमारी ने बताया कि एलटीएफ टीम के पदाधिकारी द्वारा क्राइम मीटिंग के बाद देर रात गाड़ी चेक पोस्ट के पास लगाई गई थी। अज्ञात चोरों ने रात में ही गाड़ी चोरी कर ली। एलटीएफ पदाधिकारी द्वारा बुधवार दोपहर के बाद स्कार्पियो संख्या BR05PA9630 चोरी होने की सूचना दी गई।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अरेराज थाना पुलिस तत्काल हरकत में आई और शहर के चारों तरफ लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है ताकि चोरों का कोई सुराग मिल सके। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेंगे और चोरी हुई गाड़ी को बरामद कर लेंगे।

यह घटना मोतीहारी में कानून व्यवस्था की स्थिति पर एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा करती है। अपराधियों के इस दुस्साहस ने आम जनता के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। अब देखना यह है कि पुलिस इस चुनौती का सामना कैसे करती है और कब तक चोरों को पकड़ने में कामयाब होती है।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार