BREAKING Attack on Police :इलाज के दौरान घायल दारोगा की पटना में मौत, मुंगेर में ASI पर हुआ था जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्तार
Attack on Police: भीड़ तंत्र के हमले में घायल एएसआई संतोष सिंह की पटना में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।

Attack on Police:भीड़ तंत्र के हमले में घायल एएसआई संतोष सिंह की पटना में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। इस संबंध में जानकारी मुंगेर एसपी सैयद ईमान मसूद ने प्रदान की।
बता दें दो दिन पहले अररिया में भीड़ द्वारा एएसआई राजीव रंजन की हत्या की घटना अभी शांत भी नहीं हुई थी कि मुंगेर में एक और घटना सामने आई है। यहाँ भीड़ ने एएसआई संतोष कुमार सिंह पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। भीड़ ने उनके सिर पर धारदार हथियार से वार किया। गंभीर हालत में एएसआई को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया।
यह घटना शुक्रवार रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर में हुई। डायल 112 को दो पक्षों में मारपीट की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही एएसआई संतोष कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे। वहाँ दो पक्षों में हिंसक झड़प हो रही थी। एएसआई और उनकी टीम ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ आक्रोशित थी और उन पर कोई असर नहीं हुआ। तभी किसी ने आवेश में आकर एएसआई संतोष सिंह के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। एएसआई बेहोश होकर गिर पड़े और उनके सिर से खून बहने लगा।
टीम के अन्य सदस्यों ने उन्हें तुरंत मुंगेर सदर अस्पताल पहुँचाया और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचित किया। घायल एएसआई को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।सदर डीएसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि दो पक्षों के झगड़े की सूचना पर 112 की टीम वहाँ पहुँची थी और भीड़ में किसी ने एएसआई संतोष सिंह पर हमला कर दिया। हमलावरों की पहचान की जा रही है और पुलिस उन्हें जल्द ही गिरफ्तार करेगी।
बता दें एक दिन पहले ही अररिया में भीड़ ने एएसआई राजीव रंजन की हत्या कर दी थी, जिनका पैतृक आवास भी मुंगेर में था।
रिपोर्ट-मो. इम्तियाज खान