Muzaffarpur Crime: सुनसान जगह पर शाम होते लग जाती भीड़, देर रात तक चलता था धंधा, पुलिस को भनक लगते हीं सब हो गया चौपट
Muzaffarpur Crime: बिहार में शासन प्रशासन सब धंधेबाजों को धरने का दावा तो करते हैं लेकिन ये ऐसा धंधा हो गया है जो मंदा पड़ता नहीं दिख रहा है।

Muzaffarpur Crime: बिहार में शासन प्रशासन सब धंधेबाजों को धरने का दावा तो करते हैं लेकिन ये ऐसा धंधा हो गया है जो मंदा पड़ता नहीं दिख रहा है। मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र के धंसना गांव में एक ईंट भट्ठे के पास सुनसान जगह पर चल रहे अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बरामद की गई है।
औराई थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि धंसना गांव में दो व्यक्ति सुनसान स्थान पर शराब का अवैध कारोबार कर रहे हैं। सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष राजा सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान दोनों तस्कर फरार होने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उन्हें दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमरनाथ चौधरी और वीरेंद्र चौधरी, दोनों निवासी धंसना गांव, के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी पहले से ही शराब तस्करी में संलिप्त हैं और उन पर विभिन्न थानों में कई प्राथमिकी दर्ज हैं। यह भी सामने आया है कि वे अक्सर सुनसान इलाकों में जाकर अपना अवैध कारोबार चलाते थे ताकि किसी को भनक न लग सके।
ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में देसी और विदेशी शराब के साथ दोनों तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा