LATEST NEWS

Muzaffarpur Accident: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, नवादा की रहने वाली एक महिला समेत 2 की मौत, एक हीं परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

जैतपुर थाना क्षेत्र के ऐमा टोल प्लाजा के पास अहले सुबह श्रद्धालुओं से भरी लक्जरी वाहन सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में पीछे से टकरा गई।...

Mahakumbh 2025
कुंभ स्नान कर लौट रही श्रद्धालुओं दो महिलाओं की मौत- फोटो : Reporter

Muzaffarpur Accident:  कुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक लक्जरी वाहन मुजफ्फरपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।जैतपुर थाना क्षेत्र के ऐमा टोल प्लाजा के पास अहले सुबह श्रद्धालुओं से भरी लक्जरी वाहन सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में पीछे से टकरा गई। जिसमें  दो महिला श्रद्धालु (एक नवादा जिला और एक झारखंड के धनबाद की रहने वाली) की मौत हो गई। वहीं बच्चे सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। श्रद्धालु कुंभ स्नान कर वापस अपने घर मधुबनी जिले के झंझारपुर लौट रहे थे।जैतपुर थाना क्षेत्र के ऐमा टोल प्लाजा के पास उनकी लक्जरी वाहन सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में पीछे से टकरा गई।

हादसा इतना भीषण था कि दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही जैतपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।जैतपुर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि कुंभ से स्नान कर श्रद्धालुओं से भरी एक लक्जरी वाहन वापस अपने घर मधुबनी जिले के झंझारपुर को जा रही थी। इसी दौरान थाना क्षेत्र के ऐमा टोल प्लाजा के पास सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक के पीछे से जाकर टकरा गई, जिसमें दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक महिलाएं नवादा जिला और झारखंड के धनबाद की रहने वाली थीं और सभी लोग मधुबनी जिले के झंझारपुर में रहते थे।

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि आवाज सुनकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।मृतकों के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि वे कुंभ स्नान के बाद सभी लोग एक साथ वापस घर लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया। उन्होंने कहा कि उन्हें अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि उनकी दो सदस्यों की मौत हो गई है।

जिला प्रशासन ने मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही, घायलों के इलाज का खर्च भी सरकार वहन करेगी।इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा के मुद्दे को उजागर किया है। स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और तेज गति से वाहन नहीं चलाने की अपील की है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा

Editor's Picks