Bihar Crime: शराब माफिया पर पुलिस का बड़ा वार, छापेमारी में बरामद हुआ हथियार, फरार तस्कर की तलाश तेज

Bihar Crime: शराब तस्करी के साथ-साथ अब माफिया हथियारों का जखीरा भी तैयार कर रहे हैं, जो आने वाले दिनों में और भी गंभीर खतरे की आहट हो सकता है।

Bihar Crime: शराब माफिया पर पुलिस का बड़ा वार,  छापेमारी में
शराब माफिया पर पुलिस का बड़ा वार- फोटो : reporter

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर  के हथौड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस की छापेमारी के दौरान शराब माफिया के घर से हथियार बरामद हुआ है। यह मामला न सिर्फ शराब तस्करी से जुड़ा है बल्कि इसमें हथियारों की बरामदगी ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है।

जानकारी के मुताबिक, हथौड़ी थाना अध्यक्ष विक्की कुमार अपने दलबल के साथ देर रात क्षेत्र में शराब विरोधी अभियान चला रहे थे। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि बेरई गांव निवासी कुख्यात शराब माफिया राजा साह का भाई और चर्चित शराब तस्कर चंदन साह अपने घर में अवैध हथियार छुपाकर रखे हुए है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत टीम गठित कर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान पुलिस को तस्कर के मकान से हथियार बरामद हुआ। हालांकि, चंदन साह मौके से फरार होने में सफल रहा। उसकी गिरफ्तारी फिलहाल नहीं हो पाई है। पुलिस की कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीणों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया है कि शराब तस्करी के साथ-साथ अब माफिया हथियारों का जखीरा भी तैयार कर रहे हैं, जो आने वाले दिनों में और भी गंभीर खतरे की आहट हो सकता है।

थाना अध्यक्ष विक्की कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शराब तस्कर के घर से हथियार बरामद हुआ है और आरोपी फरार है। पुलिस अब सभी पहलुओं पर गहन जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि चंदन साह लंबे समय से शराब कारोबार में लिप्त है और पुलिस की निगाहों से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलता रहा है। इसके बावजूद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसकी कड़ी घेराबंदी की। लेकिन छापेमारी से ठीक पहले वह घर से फरार हो गया।

इस घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। शराब और हथियारों के कनेक्शन की जांच भी शुरू कर दी गई है। जिले में पहले से सक्रिय शराब माफिया और उनके नेटवर्क पर अब पुलिस की पैनी निगाह है।