Bihar Crime: शराब तस्करी का बड़ा खुलासा, उत्पाद विभाग की छापेमारी में करोड़ों का माल जब्त, एक कारोबारी गिरफ्तार

Bihar Crime: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है।

BIHAR LIQUOR BAN
शराब तस्करी का बड़ा खुलासा- फोटो : reporter

Bihar Crime: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्पाद विभाग ने एक बार फिर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है और एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है।

उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर दीपक कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि रामपुर हरि थाना क्षेत्र के एक गांव में मक्के के खेत के समीप पिछले कई दिनों से संदिग्ध गतिविधियों और लोगों की भारी हलचल देखी जा रही है। सूचना के अनुसार, कारोबारी मक्के के खेत से ही लोगों को शराब उपलब्ध करा रहे थे। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने अपनी टीम के साथ मौके पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मक्के के खेत से तकरीबन 35 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई। हालांकि, इस कार्रवाई में कोई कारोबारी मौके से गिरफ्तार नहीं हो सका।

दूसरी बड़ी कार्रवाई उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में मनियारी थाना क्षेत्र के बिशनपुर गिद्दा गांव में की गई। यहां से उत्पाद विभाग की टीम ने 15 कार्टून विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।

लगातार हो रही शराब की बरामदगी और कारोबारियों की गिरफ्तारी बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब की खेप राज्य में कैसे पहुंच रही है, इस पर गंभीर सवाल खड़े करती है।इस मामले को लेकर उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल तकरीबन 50 कार्टून विदेशी शराब जब्त की गई है और एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि शराबबंदी को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके और अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसी जा सके।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा