Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में संदिग्ध स्थिति में साइबर कैफे संचालक की मौत, गले में जख्म का निशान, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
Muzaffarpur Crime:एक साइबर कैफे संचालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।परिजनों को संदेह है कि संजय कुमार की हत्या की गई है।...

Muzaffarpur Crime:मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में एक साइबर कैफे संचालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक की पहचान 36 वर्षीय संजय कुमार के रूप में हुई है, जो मोतीपुर ब्लॉक परिसर में एक साइबर कैफे और फोटो स्टेट की दुकान चलाते थे।
परिजनों के अनुसार, जब उन्होंने रात में संजय कुमार को फोन किया, तो उन्होंने कॉल का जवाब नहीं दिया।जब परिजन उनके किराए के मकान पर पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि संजय कुमार बिस्तर पर मृत पड़े हैं।उन्हें तुरंत मोतीपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मृतक के गले पर गहरे जख्म के निशान पाए गए।
परिजनों को संदेह है कि संजय कुमार की हत्या की गई है।मृतक के साला राकेश कुमार ने हत्या की आशंका जताई है।मृतक की पत्नी भी रो-रोकर हत्या की बात कह रही है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी और थानेदार राजन कुमार पांडे घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की।थानेदार राजन कुमार पांडे के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, लेकिन मामला संदिग्ध है।पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।पुलिस ने बताया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। मृतक संजय कुमार पूर्वी चंपारण जिले के सपही तुरकौलिया निवासी योगेन्द्र यादव के पुत्र थे।
रिपोर्ट- मणि भूषण शर्मा