Crime In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में आज सुबह एक पेड़ से लटकता हुआ एक बुजुर्ग का शव मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। सूचना मिलने पर सरैया थाने की पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।
दरअसल, यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के सूरी गोपनाथपुर गांव में स्थित एक बगीचे का है। आज सुबह लोगों ने एक बुजुर्ग का शव पेड़ से लटका हुआ देखा, जिसके बाद इलाके में खबर फैल गई और देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मृतक की पहचान सरैया थाना क्षेत्र के भोला सहनी के 50 वर्षीय पुत्र रघुनाथ सहनी के रूप में हुई है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उनकी हत्या करने के बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए उन्हें पेड़ से लटका दिया गया है।
सरैया थाने की पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस और वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी। सूचना मिलते ही एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा