Bihar Crime: तेज रफ्तार ने फिर बरपाया कहर, मिल्क वाहन और लक्जरी वाहन की टक्कर में 4 जख्मी, SKMCH में भर्ती

Bihar Crime: एक मिल्क वाहन और लक्जरी वाहन की आमने-सामने की टक्कर ने हड़कंप मचा दिया। इस भीषण हादसे में लक्जरी वाहन में सवार चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए

High speed again wreaked havoc
तेज रफ्तार ने फिर बरपाया कहर- फोटो : reporter

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का खौफनाक मंजर देखने को मिला, जहां रामपुर हरि थाना क्षेत्र के धर्मपुर हनुमान पेट्रोल पंप के समीप सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर एक मिल्क वाहन और लक्जरी वाहन की आमने-सामने की टक्कर ने हड़कंप मचा दिया। इस भीषण हादसे में लक्जरी वाहन में सवार चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए, जबकि दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।  

जानकारी के अनुसार, यह हादसा आज सुबह करीब 5:30 बजे हुआ, जब एक तेज रफ्तार मिल्क वाहन और लक्जरी वाहन आपस में भिड़ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मिल्क वाहन सड़क पर पलट गया, और उसमें लदा दूध सड़क पर बिखर गया। वहीं, लक्जरी वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे में लक्जरी वाहन में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दहशत में आ गए।  

हादसे की सूचना मिलते ही रामपुर हरि थाना की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत निकाला और उन्हें इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल  में भर्ती कराया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चारों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, और उन्हें आपातकालीन चिकित्सा दी जा रही है।पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क से हटवाया और सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर मार्ग पर यातायात को सुचारू रूप से शुरू कराया। हादसे के कारण कुछ देर तक सड़क पर लंबा जाम लगा रहा, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद नियंत्रित किया।  

Nsmch

रामपुर हरि थाना के प्रभारी ने बताया कि धर्मपुर हनुमान पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में चार लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें SKMCH में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का प्रमुख कारण माना जा रहा है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चालकों की स्थिति की जांच कर रही है।

थाना प्रभारी ने आगे बताया, "हम सभी पहलुओं की गहन जांच कर रहे हैं। घायलों के बयान और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सड़क पर आवागमन सामान्य कर दिया गया है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा