Muzaffarpur loot: मुजफ्फरपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। एक तरफ पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष वाहन जांच अभियान चला रही है, तो दूसरी तरफ अपराधी सुबह-सुबह लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
रविवार की सुबह सरैया थाना क्षेत्र के सुपना बहिलवारा भुआल निवासी एक मछली व्यवसायी पर बाइक सवार अपराधियों ने मिर्ची पाउडर फेंककर और हथियार दिखाकर ₹25 हजार लूट लिए।
पीड़ित मछली व्यवसायी मंटू सहनी ने बताया कि वह रोज की तरह अपने घर से मछली लाने के लिए जा रहे थे। तभी सरैया थाना क्षेत्र के सपना बहनगरी चौड़ के बीच अपाचे बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे और पहले गन पॉइंट पर ले लिया, फिर आंख में मिर्ची का पाउडर झोंककर ₹25 हजार लूटकर मौके से फरार हो गए।
मामले की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर सरैया थाना में कार्यरत डायल 112 की टीम पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन भी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच की है।
फोन पर हुई बातचीत के दौरान एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की गई है और जो भी अपराधी इस घटनाक्रम में होंगे, वह बख्शे नहीं जाएंगे।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा