Love-Sex-and-Dhokha: मुहब्बत में प्रेमी ने रखी प्रेमिका से धर्म परिवर्तन करने की शर्त, शारीरिक संबंध बनाने के बाद दिया धोखा, अब पीडिता लगा रही पुलिस से गुहार

Love-Sex-and-Dhokha: एक युवती ने एक युवक पर धोखे से दोस्ती कर शारीरिक और आर्थिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है।जब युवती ने शादी की बात की, तो युवक ने बताया कि वह दूसरे धर्म से है और शादी के लिए धर्म परिवर्तन करने की शर्त रखी।

Love-Sex-and-Dhokha
शारीरिक संबंध बनाने के बाद दिया धोखा- फोटो : social Media

Love Jihad Muzaffarpur:मुजफ्फरपुर जिले में एक युवती ने एक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने आरोप लगाया है कि युवक ने उसे पहले दोस्ती और फिर शारीरिक  संबंधों के जाल में फंसाया। इस युवक ने शादी के लिए धर्म परिवर्तन की शर्त रखी, जिससे युवती को गहरी निराशा हुई।

युवती ने बताया कि उसकी जान-पहचान एक कोचिंग सेंटर में हुई थी, जहां युवक ने अपना नाम सूरज बताकर दोस्ती की। दोनों के बीच धीरे-धीरे प्रेम संबंध विकसित हुए। युवती जब दिल्ली में नौकरी करने लगी, तब युवक ने उससे पैसे भी ऐंठे। काफी समय तक साथ रहने के बाद जब युवती ने शादी की बात की, तो युवक ने बताया कि वह दूसरे धर्म से है और शादी के लिए धर्म परिवर्तन करने की शर्त रखी। युवती के इनकार पर उसने उसे धमकाना शुरू कर दिया।

युवती को यह पता चला कि युवक की दूसरी जगह शादी तय हो चुकी है और उसका घर सजाया गया था। जब उसने युवक के घर जाकर उसके परिवार से बात की, तो उसे धमकी दी गई कि यदि उसने मामले को तूल दिया, तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। इस स्थिति से परेशान होकर युवती ने SSP कार्यालय में जाकर कार्रवाई की मांग की।

Nsmch

इस मामले पर SSP ने कहा है कि यदि युवती द्वारा आवेदन दिया गया है, तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। यह मामला न केवल धोखे और यौन शोषण का है, बल्कि इसमें धर्म परिवर्तन का दबाव डालने जैसी गंभीर बातें भी शामिल हैं।

Editor's Picks