Muzaffarpur News:मुजफ्फरपुर जिले में होली के दिन कई दुखद घटनाएं हुईं, जिनमें छह लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए।
अहियापुर थाना क्षेत्र में मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी मुख्य सड़क पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सकरा थाना क्षेत्र के रहीमपुर रक्सा गाँव में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जजुआर थाना क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने पैक्स अध्यक्ष के बेटे को गोली मार दी, जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। बेनीबाद थाना क्षेत्र में बागमती नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। बरियारपुर थाना क्षेत्र के मड़वन गाँव में एक युवक का शव पोखर से बरामद हुआ।
इन घटनाओं ने होली के त्योहार को मातम में बदल दिया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा