Crime In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में एक जदयू नेता के घर में डकैती की घटना सामने आई है। घटना के समय जदयू प्रखंड अध्यक्ष रमेश कुमार ओझा अपने बेटे के साथ कुंभ स्नान करने गए हुए थे।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की देर शाम दो बाइक पर सवार होकर आधा दर्जन अपराधी उनके घर में घुसे और उनकी पत्नी और एक अन्य महिला को गन पॉइंट पर लेकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों ने घर में घुसते ही महिलाओं से नेताजी के बारे में पूछा। महिलाओं ने जब उनसे काम के बारे में पूछा तो उन्होंने जमीन संबंधित काम बताया और वापस चले गए।
इसके 2 घंटे बाद अपराधी फिर से घर में घुसे और महिलाओं को गन पॉइंट पर लेकर घर में रखे जेवरात, कैश और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद जदयू नेता ने रास्ते से ही सदर थाने की पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
जदयू नेता रमेश कुमार ओझा ने बताया कि वह अपने पुत्र के साथ कुंभ स्नान के लिए निकले हुए थे। घर में उनकी पत्नी और एक महिला थी। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी जब वह सरपंच थे, तब अपराधियों ने उनके घर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन पुलिस किसी भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी।उन्होंने सदर थाना की पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं।वहीं, सदर थाना प्रभारी अस्मित कुमार ने बताया कि अपराधियों द्वारा लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
रिपोर्ट- ममिभूषण शर्मा