Amit Shah in Bihar : लालू यादव के शासनकाल ने बिहार को चौपट कर दिया... पटना में बरसे अमित शाह,

Amit Shah in Bihar : अमित शाह ने रविवार को पटना के बापू सभागार में सहकारिता विभाग के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि लालू यादव से सवाल क्या आपने गरीबों के लिए कुछ किया तो देश और बिहार के लोगों को बताएं.उन्होंने कहा, लालू यादव ने कुछ नहीं किया. वहीं भारत के प्रधानमंत्री ने देश के आम और गरीबों को राहत पहुंचाई है. 75 साल में अकेले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जिन्होंने सहकारिता मंत्रालय बनाई.
उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि लालू यादव के शासनकाल में बिहार को चौपट कर दिया. चीनी मिलें बंद करवा दी. NDA की पुनः सरकार बनवाऐं तो हम बंद चीनी मिलों को खुलवाएंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने सही कहा कि लाल यादव ने हत्या अपहरण लूट डकैती और लूटपाट का काम कराया. बि हार को बर्बाद कर दिया. चारा घोटाला करके बिहार को देश और दुनिया में बदनाम करने का काम लालू प्रसाद यादव की सरकार ने किया. लालू राबड़ी की सरकार को बिहार के इतिहास में हमेशा के लिए जंगल राज के रूप में जाना जाएगा. यह आज पूरा देश और दुनिया जानता है.
लालू यादव पर बिहार को जँगलराज बनाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मैं लाल जी के लिए एक प्रश्न छोड़कर जाता हूं. जब लालू यादव यूपीए सरकार में मंत्री थे तो बिहार को केंद्र से कितना रुपया मिला.तब दस साल में बिहार को केंद्र से सिर्फ 2 लाख 80 हजार रुपए मिले थे लेकिन 10 साल की मोदी सरकार ने बिहार को 9 लाख 23 हजार करोड़ रूपया दिया है.
उन्होंने आह्वान किया वर्ष 2025 में फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनाएं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में इस बार का विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए उन्होंने सभी से 2025 में प्रचंड बहुमत से एनडीए सरकार बनाने की अपील की.