Crime In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर के महेश्ववारा गांव में सुशील कुमार की पत्नी रूपा कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर रूपा के मायके वाले उसके ससुराल पहुंचे और वहां जमकर तोड़फोड़ की। उन्होंने घर में आग भी लगा दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही बेदौल ओपी और औराई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, रूपा कुमारी मूल रूप से हथौड़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी और 2021 में सुशील कुमार से उसकी शादी हुई थी। शादी के चार साल बाद भी दोनों को बच्चे नहीं हो पाए थे, जिसके कारण रूपा डिप्रेशन में रहती थी। हालांकि, मौत की असली वजह क्या है, यह पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा।
बेदौल ओपी थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जांच में जो भी बातें सामने आएंगी, उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है।इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। फिलहाल, पुलिस जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा