Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में हथियार लहराना पड़ा महंगा, News4Nation की ख़बर का तेज़ असर, चंद घंटों में आरोपी दबोचा गया!
अपराध की दुनिया में जिसे कहते हैं काम तमाम कर देना, ठीक वैसा ही हुआ सकरा थाना पुलिस ने शादी समारोह में खुलेआम हथियार लहराने वाले युवक को गिरफ़्तार कर लिया।
Bihar Crime: मुज़फ़्फरपुर में एक बार फिर News4Nation की ख़बर ने वह असर दिखाया जिसकी चर्चा पूरे ज़िले में है। अपराध की दुनिया में जिसे कहते हैं काम तमाम कर देना, ठीक वैसा ही हुआ ख़बर प्रसारित होने के कुछ ही घंटों के भीतर सकरा थाना पुलिस ने शादी समारोह में खुलेआम हथियार लहराने वाले युवक को गिरफ़्तार कर लिया।
दरअसल, गत दिवस News4Nation ने एक धमाकेदार रिपोर्ट प्रमुखता से चलाई थी। इस रिपोर्ट में साफ़ बताया गया था कि सकरा थाना क्षेत्र के एक शादी समारोह में भीड़भाड़ के बीच एक युवक ने हथियार निकालकर खतरनाक अंदाज़ में लहराया, मानो किसी अंडरवर्ल्ड शूटआउट की रिहर्सल हो रही हो। इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर बवंडर की तरह वायरल हो गया।
वायरल क्लिप में साफ़ दिख रहा था कि युवक हाथ में घातक शस्त्र लिये डीजे की तेज़ धुनों पर झूम रहे युवकों के बीच हवाबाज़ी कर रहा था। कई लोग घबराए, कुछ हैरान, तो कुछ इसे स्टाइल समझकर तमाशा देखते रह गए। मगर वीडियो के सामने आते ही मामला हल्के में नहीं लिया गया।
उधर, वीडियो जैसे ही वरीय अधिकारियों की नज़र में आया, पुलिस महकमे में हलचल मच गई। उच्चाधिकारियों ने तुरंत सकरा थाना को तल्ख़ निर्देश जारी किए मामले की जांच करो और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करो। इसके बाद पुलिस की टीम युवक की तलाश में दौड़ी और इलाके में खुफ़िया पड़ताल शुरू कर दी।
अब ताज़ा अपडेट यह कि सकरा पुलिस ने वीडियो वायरल होने के चंद घंटे भीतर ही आरोपी युवक को धर दबोचा है। पुलिस हिरासत में युवक से कड़ी पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हथियार कहाँ से आया, क्या वह लाइसेंसी था या किसी ग़ैरक़ानूनी सप्लाई लाइन से आया हुआ कट्टा/पिस्टल।
पुलिस अब आरोपी की निशानदेही पर हथियार की बरामदगी को लेकर भी तेज़ी से क़दम बढ़ा रही है। फिलहाल, इस कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि अगर कोई हथियार दिखाकर हीरो बनने की कोशिश करेगा, तो पुलिस उसे कानून की धाराओं में जकड़कर असली दुनिया का हिसाब-किताब दिखा देगी।
रिपोर्टर-मनी भूषण शर्मा