JUMUI : जमुई से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जिले के बलियाडीह गांव में दो समुदाय के बीच तनाव की खबर मिल रही है। बताया जा रहा है कि जमुई नगर परिषद के उपाध्यक्ष नीतीश कुमार सहित खुशबु पाण्डेय इस घटना में घायल हो गए है।
बताया जा रहा है कि ये लोग बलियाडीह गांव में हनुमान चालीसा का पाठ एवं आरती करने हनुमान मंदिर गए थे। जहां से लौटने के क्रम में इनके गाड़ी पर हमला बोल दिया गया। जिससे कई गाड़ियों के शीशे टूट गए और कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायल नीतीश कुमार को झाझा रेफरल अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें बेहतर इलाज़ के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
जमुई के एसपी मदन आनंद भी झाझा थाना में कैंप किए हुए है। वही एसडीएम अभय तिवारी और झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए है। फिलहाल प्रशासन की तरफ से इस घटना को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि बलियाडीह गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
न्यूज 4नेशन के लिए जमुई से सुमित सिंह की रिपोर्ट