Nalanda Accident: नालंदा जिले के अलग-अलग इलाकों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की जान चली गई, जबकि सुबह-सुबह एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ये घटनाएं सारे, इस्लामपुर और चंडी थाना क्षेत्रों में हुईं।
पहली घटना इस्लामपुर थाना क्षेत्र के महुअरी मिल्की पर गांव में हुई, जहाँ एक वाहन अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन मकान से टकरा गया। इस दुर्घटना में वाहन सवार धर्मेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
सारे: दूसरी दुर्घटना सारे थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव के पास हुई, जहाँ एक अज्ञात वाहन ने पीडीएस डीलर सुरेंद्र पासवान को टक्कर मार दी। परिजनों ने बताया कि वह सड़क पार कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
चंडी थाना क्षेत्र के एनएच 30ए पर बहादुरपुर गांव के पास सड़क किनारे एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि महिला की हत्या कहीं और की गई और शव को यहाँ लाकर फेंका गया है। महिला के बाएं हाथ पर मरहम-पट्टी लगी हुई है। शव की पहचान के लिए उसे सदर अस्पताल में रखा गया है। आसपास के लोगों से भी उसकी पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय